पाइथन क्या है ? What Is Python In Hindi
पाइथन क्यो सीखें - Why Learn Python in Hindi
पाइथन क्या है ? What Is Python In Hindi पाइथन क्यो सीखें - Why Learn Python in Hindi:- अगर आप एक Successful Computer Programmer चाहते हैं या अभी कंप्प्नयूटर प्रोग्रामर बनने के विषय में सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपको पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि इस Post हम लोग बात करने वाले हैं हर Programmer, Data Scientist (डाटा साइंटिस्ट) तथा Hackers के सबसे पोपुलर Python Programming Language के बारे में।
Topics of Python Tutorials In Hindi:
- Python Introduction in Hindi
- Python Installation in Hindi
- Python Syntax in Hindi
- Python Comments in Hindi
- Python Variables in Hindi
- Python Keywords in Hindi
- Python Data Types in Hindi
- Python Type Casting in Hindi
- Python Operators in Hindi
- Python Variable Scope in Hindi
- Python if else in Hindi
- Python while Loop in Hindi
- Python Introduction in Hindi
- Python Installation in Hindi
- Python Syntax in Hindi
- Python Comments in Hindi
- Python Variables in Hindi
- Python Keywords in Hindi
- Python Data Types in Hindi
- Python Type Casting in Hindi
- Python Operators in Hindi
- Python Variable Scope in Hindi
- Python if else in Hindi
- Python while Loop in Hindi
अपने कभी ना कभी Python (पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज) का नाम जरूर सुना होगा और सोच रहे होंगे कि आखिर में ये Python पाइथन क्या चीज है अगर ऐसी बात है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। पाइथन क्या है ? What Is Python In Hindi पाइथन क्यो सीखें - Why Learn Python in Hindi.
तो चलिए जानते हैं कि Python kya hai ( What is Python in Hindi ), Python का इतिहास (History of Python in Hindi), Python की विशेषताएं (Features of Python in Hindi), Python कहाँ प्रयोग किया जाता है ( Where Python Used in Hindi). पाइथन क्या है ? What Is Python In Hindi पाइथन क्यो सीखें - Why Learn Python in Hindi
what is a python in Hindi? - पाइथन क्या है
Python क्या है ? What is Python in Hindi
Python एक General Purpose (जनरल पर्पस) और High-Level Programming Language (हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज) है। पाइथन का प्रयोग Softwares, Web Apps, Data science, Artificial Intelligence (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस), Machine Learning, Deep Learning आदि क्षेत्रों में किया जाता है।
Python एक Interpreted, Interactive (इंटरैक्टिव) तथा Object-Oriented Programming Language (प्रोग्रामिंग लैंग्वेज) है।
Python Portable (पोर्टेबल) और Platform independent (प्लातेफ़ोर्म इंडिपेंडेंट) है। इसे Windows, Mac या Linux जैसे किसी भी प्लेटफॉर्म (plateform) पर प्रयोग किया जा सकता है।
Python जरनल पब्लिक लाइसेंस (general public license) यानी GPL के अन्तर्ग उपलब्ध होता है यह बिल्कुल Free तथा Open Source (ओपन सोर्स) है।
Python का प्रयोग कहाँ किया जाता है - Uses of Python in Hindi
Python (पाइथन) का प्रयोग हर क्षेत्र में किया जाता है। जैसे Software Development, Web App Development, Artificial Intelligence (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस), Machine Learning, Deep Learning, Data Science (डाटा साइंस) तथा Ethical Hacking इत्यादि।
Python का प्रयोग Game Development (गेम डेवलपमेंट ) भी किया जाता है।
Python का एक लोकप्रिय Framework Django का प्रयोग Web Programming (वेब प्रोग्रामिंग) में किया जाता है।
Python की विशेताएँ - Features of Python in Hindi
Free And Open Source : Python एक free तथा open source programming language है। Python को इसके आधिकारिक वेबसाइट (Website) से मुफ्त डाउनलोड (Free Download) किया जा सकता है। इसका Souce Code (सोर्स कोड) भी आपको Github से लिया जा सकता है।
Object Oriented: Python C++ तथा Java (जावा) की तरह एक Object Oriented Programming Language है। यह Classes, Encapsulation (एन्काप्सूलेसन), Inheritance तथा अन्य Object Oriented फ़ीचर्स को Support करता है।
Embeddable : इसको अन्य भाषओं (other programming languages) के साथ भी प्रयोग किया जा सकता है। इसे C, C++ तथा Java जैसे अन्य भाषाओं (other languages) के साथ Embedd किया जा सकता है।
Large Standard Library : Python (पाइथन) में पहले से बनी Modules तथा Functions बहुत बड़ी लाइब्रेरी (Large standard Library) है।
Cross-platform : जैसा कि मैंने पहले बताया Python (पाइथन) एक Portable Language (पोर्टेबल लैंग्वेज) है। इसे Windows, Mac तथा Linux (लिनक्स) किसी पर भी प्रयोग किया जा सकता है।
Simple and easy Syntax : Python का syntax अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (programming Language) के मुकाबले आसान है। इससे इसे सीखने तथा प्रयोग में आसानी होती है।
इसे भी पढ़े :
Python in Hindi language: पाइथन हिंदी में
What is Python in Hindi: पाइथन क्या है?
Python का इतिहास - History of Python in Hindi
Python (पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज) की नींव 1980 के दशक में रखी गई। Netherland के CWI में सन 1989 में Guido Van Rossum ने इसका implementation (इम्प्लीमेंटेशन) शुरू किया।
फरवरी 1991 (February 1991) में van Rossum इसका पहला Version 0.9.0 alt sources पर सार्वजनिक रूप से लांच (Publically launched) किया।
1994 में python 1.0 लाया गया जिसमे lambda, map, filter, और reduce जैसे फ़ीचर्स (and other features) थे।
इसके बाद इसके बहुत से Versions (Different Types Of Python Versions) आते रहे और नए नए फ़ीचर्स (Features) add होते गए। अभी Python 3.7 (पाइथन ३.७) इसका नवीनतम संस्करण (latest edition) है जिसे 27 जून 2018 को लॉन्च (launch) किया गया था।
तो दोस्तों Python (पाइथन प्रोग्रामिंग इन हिंदी) पर हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी Comment करके जरूर बताएं।
अगर आपको अभी भी कोई सवाल ( Python Related Question) है पाइथन से रिलेटेड तो आप मुझसे कमेंट (Comment) करके पूछ सकते हैं ।
इसे भी पढ़े :
Python in Hindi language: पाइथन हिंदी में
What is Python in Hindi: पाइथन क्या है?