पाइथन (Python) क्या है? Introduction of Python (Python Programming Language In Hindi)

पाइथन (Python) क्या है? Introduction of 

Python (Python Programming 

Language In Hindi) 

Topics of Python Tutorials In Hindi:

पाइथन (Python) क्या है? Introduction of Python (Python Programming Language In Hindi)  in Hindi


क्या आप एक Programmer (प्रोग्रामर) बनना चाहते है? अगर हाँ, तो Python (Python Programming Language In Hindi)  क्या है और इसका उपयोग क्यों करते है? इस बारे में आपको जानना चाहिये. Coding language (कोडिंग लैंग्वेज) में रुचि रखने वाले ज्यादातर लोग पाइथन के बारे में कम जानते है क्योंकि यह एक high-level programming language है. Python (Python Programming Language In Hindi)  का उपयोग बड़े-बड़े कार्यो को करने के लिये किया जाता है.


Python (Python Programming Language In Hindi)  kya hai in hindi

अगर “Python (Python Programming Language In Hindi) ” को आप पहली programming language के रूप में सीख रहे है, तो आपके लिए अच्छी बात है. पाइथन (Python) एक बहुत ही सरल और बाकी प्रोग्रामिंग भाषाओ (Programming Languages) JavaScript, C, C++, Java, Kotlin इत्यादि से एक कदम आगे है. इसके साथ ही यह programmer’s के लिए नए जमाने की सबसे popular language (पोपुलर लैंग्वेज) है, क्योंकि इसका उपयोग web development से लेकर software development और Scientific application बनाने तक हर चीज में किया जाता है.


परन्तु किसी भी भाषा (प्रोग्रामिंग लैंग्वेज) को हम तभी सीखते है, जब उसे सीखने का फायदा हो. Python (Python Programming Language In Hindi)  का भविष्य (future) आने वाले समय मे इससे भी ज्यादा उज्ज्वल होने वाला है. आज Google, Yahoo, Quora, Pinterest और Spotify जैसी दिग्गज कंपनियां (Biggest Companies) इसका उपयोग करती है. एक Python (Python Programming Language In Hindi)  developer के रूप में आप बहुत पैसे कमा सकते है.


इस लेख में आपको Python (Python Programming Language In Hindi)  language से सम्बंधित वह सभी जानकारी पढ़ने को मिलेगी जो आप जानना चाहते है. तो चलिये सबसे पहले जानते है, Python (Python Programming Language In Hindi)  क्या होता है? फिर इसके बाकी पहलुवों पर बात करेंगे.


इसे भी पढ़े :

Python in Hindi language: पाइथन हिंदी में 

What is Python in Hindi: पाइथन क्या है?


पाइथन क्या है (What is Python (Python Programming Language In Hindi)  in Hindi)

Python (Python Programming Language In Hindi)  एक Object-oriented, High level programming language है, जिसका इस्तेमाल Website building, App development, Machine learning (मशीन लर्निंग), Data analysis, Web scraping () और Natural language processing जैसे कार्यो में किया जाता है. पाइथन को general-purpose programming language भी कहा जाता है. इसकी शुरूआत 1980 के दशक में हुई थी.

Python (Python Programming Language In Hindi)  language की स्पष्ट syntax और readability के कारण यह आज दुनिया की सबसे popular programming language बन चुकी है. पाइथन dynamic typing और dynamic binding जैसे विकल्पों की सुविधा देता है. इस कारण Rapid Application development के क्षेत्र में इसका इस्तेमाल बखूबी किया जाता है.


Python (Python Programming Language In Hindi)  एक interpreted language भी है, इसका अर्थ हुआ पाइथन में लिखे गये program (प्रोग्राम) को चलाने से पहले compiled करने की जरूरत नही होती है. पाइथन भाषा modules और packages (पैकेज) के उपयोग का समर्थन करती है. आसान शब्दों में समझे तो Python (Python Programming Language In Hindi)  program को एक modular style में design कर सकते है और इसके code को कई प्रकार के दूसरे project में पुनः उपयोग किया जा सकता है.


अगर आप programming language सीखना चाहते है, तो Python (Python Programming Language In Hindi)  से शुरुवात करना समझदारी भरा कदम है. क्योंकि इसके code बिल्कुल English language (लैंग्वेज) की तरह होते है और इन्हें लिखने के लिए किसी भी तरह के curly bracket ({}) की जरूरत नही होती है.


पाइथन क्यों सीखनी चाहिए - Why Learn Python 

एक programming language के रूप में आपको Python (Python Programming Language In Hindi)  क्यों सीखनी चाहिए? इसके कुछ सकारात्मक भाग नीचे बताये गए है:


1) पाइथन पूरी तरह से free language है, इसे download, use और code के लिए कोई पैसा नही देना होता है.


2) Python (Python Programming Language In Hindi)  commands आम English word में होते है, जिससे आप आसानी से इन्हें सीख पाते है.


3) यह एक object-oriented language है, जिसका फायदा आपको दूसरी programming language (प्रोग्रामिंग लैंग्वेज) सीखने में होता है.


4) इसका इस्तेमाल कई प्रकार के Application बनाने में किया जाता है. यदि आपको प्रोग्रामिंग भाषाओं का थोड़ा भी ज्ञान नही है, फिर भी आप Python (Python Programming Language In Hindi)  code को आसानी से सीख सकते है.


5) पाइथन का उपयोग Artificial intelligence और data science (डाटा साइंस) में भी किया जाता है. हम सब जानते है, AI यानी कृतिम बुद्धिमत्ता technology की दुनिया का भविष्य है. इस हिसाब से पाइथन (पाइथन) सीखना हमारे लिए फायदे का सौदा है.


6) अगर आप Python (Python Programming Language In Hindi)  developer के career की बात करे तो आज के समय इससे ज्यादा उज्ज्वल भविष्य किसी भी क्षेत्र में नही है. एक Python (Python Programming Language In Hindi)  engineer की Sallery 50,000 – 500,000 तक होती है.


पाइथन का इतिहास - History Of Python In Hindi 

Python (Python Programming Language In Hindi)  programming language को 1980 के दशक में Guido Van Rossum द्वारा बनाया गया था. इसकी शुरुआत National Institute For mathematics and computer science Netherlands में हुई थी. Python (Python Programming Language In Hindi)  language का अविष्कार ABC programming language से प्रेणा लेकर हुआ था. क्योंकि यह exception handling और Amoeba operation system के साथ interface करने में सक्षम थी.


पाइथन (पाइथन) के नाम को लेकर कई लोग सवाल करते है, कि एक सांप के नाम का programming language से क्या ताल्लुक. दरअसल पाइथन (पाइथन) के नाम की उत्पत्ति एक comedy show के नाम से हुई. 1970 के दशक में BBC Comedy Series (कॉमेडी सीरीज) द्वारा Monty Python (Python Programming Language In Hindi) ’s Flying Circus नामक एक script प्रकाशित हुई. इससे प्रभावित होकर Van Rossum ने Python (Python Programming Language In Hindi)  को नाम दिया.


फिलहाल पाइथन को इस वक्त Core development team द्वारा maintain किया जाता है. जो Python (Python Programming Language In Hindi)  programming language में हर रोज नए update और features जोड़ते है. साल 1994 में पाइथन (python) का First version- Python (Python Programming Language In Hindi)  1.0 लाया गया था. इसके बाद कई version update आते गए.


पाइथन की विशेषताएं (Python (Python Programming Language In Hindi)  Features in Hindi)

आज के दौर में कई सारी programming language (प्रोग्रामिंग लैंग्वेज) उपलब्ध है, जिसके कारण अक्सर हमे उनमे से एक चुनने में काफी दिक्कतें (प्रोब्लेम्स) होती है. ऐसे में जरूरत है, उनके features को compare करने की आपको देखना होगा किसकी क्या विशेषता (यूज़) है. तो चलिये Python (Python Programming Language In Hindi)  की कुछ विशेषताओं को जानते है.


Easy Programming Language

सभी बाकी programming language में अगर कोई सीखने और उपयोग करने में आसान है, तो वह पाइथन है. दूसरी भाषाओ के विपरीत पाइथन में code करना आसान है. थोड़े बहुत प्रयास के साथ Python (Python Programming Language In Hindi)  syntax सीखे जा सकते है. high level programming होने के बावजूद भी Python (Python Programming Language In Hindi)  code आसान अंग्रेजी भाषा मे होते है जिन्हें समझना (understand) और सीखना (learn) आसान है. इस कारण आप इसे programmer friendly भी कह सकते है.


Interpreted Language

Python (Python Programming Language In Hindi)  को छोड़कर दूसरी programming language को चलाने के लिये हमें इसे संकलित (compile) करने की आवश्यकता होती है. परन्तु Python (Python Programming Language In Hindi)  के मामले में Python (Python Programming Language In Hindi)  code बिना संकलित किये चलाये जा सकते है. यहां interpreted का अर्थ है, source code (सोर्स कोड) को line by line निष्पादित किया गया है.


Expressive Language

जब Expressive शब्द का उपयोग होता है, तो इसका अर्थ है, understandable और readable. पाइथन एक ऐसी प्रोग्रामिंग भाषा (प्रोग्रामिंग लैंग्वेज) है, जिसे पढ़ना और समझना बहुत आसान है. कई ऐसे program है, जो बाकी programming language में नही किये जा सकते परन्तु Python (Python Programming Language In Hindi)  में किये जाते है.


Cross- Platform Language

यदि हम Python (Python Programming Language In Hindi)  code को किसी एक operating system (Window, Mac, Android, Linux) के लिए लिखते है, तो आपको इसे किसी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम (ऑपरेटिंग सिस्टम) में चलाने के लिये कोई बदलाव नही करने होंगे. इसका मतलब है Python (Python Programming Language In Hindi)  language सभी platform को support करती है. किसी भी प्रोग्रामिंग भाषा को सीखने से पूर्व आपको देखना होगा क्या वह portable language है.


Open Source

पाइथन open source है, इसका अर्थ Python (Python Programming Language In Hindi)  source code पूरी दुनिया के लिए उपलब्ध है. हम इसे आसानी से download, change, use और distribute कर सकते है. इसके साथ ही Python (Python Programming Language In Hindi)  एक free language है, जिसके tools का उपयोग आप आसानी से कर सकते है.


Embedded

पाइथन पूरी तरह से embedded है, अर्थात इसके source code में अन्य programming language के code डाले जा सकते है और अन्य भाषाओं के source code में Python (Python Programming Language In Hindi)  code डाला जा सकता है. यह हमें दूसरी भाषाओ की scripting (स्क्रिप्टिंग) क्षमताओं को हमारे program (प्रोग्राम) में एकीकृत करने की अनुमति देता है.


Large Standard Library

जब हम Python (Python Programming Language In Hindi)  download करते है, तो इसके साथ हमे code की large library (लार्ज लाइब्रेरी) भी मुहैया होती है. जिसके कारण आपको हर एक चीज के लिए अपना कोड लिखना नही पड़ता है. यह हमें rapid application development (एप्लीकेशन डेवलपमेंट) के लिये module और functions का स्मृद्ध सेट प्रदान करता है.


Extension

जरूरत पढ़ने पर हम Python (Python Programming Language In Hindi)  code को C++ जैसी दूसरी भाषाओं में लिख सकते है. यह पाइथन को एक extensible language बनाता है. इस कारण हम Python (Python Programming Language In Hindi)  को अन्य भाषाओं में बड़ा सकते है.


GUI Programming Support

Python (Python Programming Language In Hindi)  के उपयोग से Graphical user interface (GUI) बनाया जा सकता है. GUI, user interface का रूप है, जो user (यूजर) को command line के माध्यम से केवल text के बजाय electronic device (इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस) के साथ बातचीत करने के लिए icon या अन्य visual indicators (विसुअल इंडीकेटर्स) का उपयोग करता है.


पाइथन कैसे सीखें (Learn Python (Python Programming Language In Hindi)  in Hindi)

लम्बी कहानी पढ़ने के बाद अब हम इस सवाल पर आये है, पाइथन कैसे सीखें? यह जरूरी भी है आपको इसकी शुरुआत करने से पहले यह जानना होगा कि पाइथन सीखने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है? आज के माहौल में कोई भी computer language (कंप्यूटर लैंग्वेज) सीखना उतना मुश्किल नही है, जितना पहले हुवा करता था. इंटरनेट के विकसित होने से कई resources हमारे लिए खुले है. नीचे हमने आपके साथ कुछ tips और resource शेयर किये है, जो आपको Python (Python Programming Language In Hindi)  language सीखने में मदद करेंगे.


Python (Python Programming Language In Hindi)  Programming सीखने के लिए कुछ टिप्स:

1. आप किसी भी तरह की computer language सीख रहे है, तो consistency बहुत जरूरी है. आपको रोज कुछ न कुछ code करना ही होगा अपनी programmer वाली एक आदत बनानी होगी. अगर हम इसे सीखने के प्रति प्रतिबद्ध नही होंगे तो यह हमें जल्द ही ऊबाऊ लगेगा.


2. सीखने में जल्दबाजी न दिखाए धीरे – धीरे चीजो को सीखे. महत्वपूर्ण विषय (important subjects) या जो आपको कठिन लगे उसके notes बनाकर अपने पास सुरक्षित रख ले. लगातार कुछ घंटे करने के बजाये आधे घंटे (Half Hours) में एक पांच मिनट का break ले.


3. अगर मुम्किन हो सके तो, एक partner ढूंढे यह आपके coding सीखने को बहुत interesting बना देगा. दो लोगो के होने से कई tips और tricks (टिप्स एंड ट्रिक्स) आपस मे शेयर होते रहती है जिससे सीखने के प्रति लगाव बढ़ता है.


4. सही resources का पहले ही चुनाव कर ले. अगर आप किसी Website (वेबसाइट) या YouTube Video के माध्यम से सीखना चाहते है, तो लगातार इनसे ही सीखते रहे. अन्यथा आस – पास किसी institute से course (कोर्स) करे.


5. “Practice Makes a Man Perfect” यह सुविचार तो आपने सुना ही होगा. जो आप सीख रहे है उसको लगातार practice करते जाये. किसी भी तरह की Programming language (प्रोग्रामिंग लैंग्वेज) सीखने के लिए सबसे जरूरी है उसका लगातार अभ्यास.


6. एक बार जब आप basic data structure (बेसिक्स डाटा स्ट्रक्चर), object oriented programming और code लिखने में थोड़ी बहुत समझ प्राप्त कर ले तो इसके आधार पर कुछ project शुरू करे. अपने Python (Python Programming Language In Hindi)  ज्ञान के आधार पर कुछ बनाये. इससे आपको confidence मिलेगा और आप तेजी से आगे बढ़ पाएंगे.


Python (Python Programming Language In Hindi)  Language सीखने के कुछ Resources-


Python (Python Programming Language In Hindi)  Hindi Tutorials:

BestHindiTutorials.com

Hindilearn.in


Python (Python Programming Language In Hindi)  English Tutorials:

LearnPython.org

RealPython.com

Codecademy.com

w3schools.com

Sololearn.com


Python (Python Programming Language In Hindi)  Video Tutorials:

CodeWithHarry

CS Geeks

Harshit vashisth

MysirG.com

Tech-Gram Academy


जितने भी resources आपको उप्पर दिये गए है, वह बिल्कुल free है. आप चाहे तो Python (Python Programming Language In Hindi)  course खरीद भी सकते है. गूगल (Google) पर कई वेबसाइट है जहां पर यह कोर्स उपलब्ध है. अगर आपके आस – पास कोई institute (इंस्टिट्यूट) हो, जहां programming language सिखाई जाती है. तो वहां से भी आप इसकी शुरुआत कर सकते है.


Python (Python Programming Language In Hindi)  Language के Pros और Cons

इतना तो हम जान चुके कि Python (Python Programming Language In Hindi)  आज के समय की सबसे popular programming language (प्रोग्रामिंग लैंग्वेज) है, लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते है और पाइथन में भी कुछ कमियां जरूर होंगी|


Prons

Python (Python Programming Language In Hindi)  सीखने और समझने में बहुत सरल है. Python (Python Programming Language In Hindi)  code को बनाते वक्त readability पर ध्यान दिया गया है. दूसरी भाषाओ (Other Languages) के विपरीत यह साफ सुथरी और use करने में आसान है.

पाइथन भाषा कई प्रकार के system और platform को support (सपोर्ट) करता है साथ ही यह object oriented programming चालित भी है.

आज के समय की सबसे ज्यादा programmer द्वारा इस्तेमाल होने वाली भाषा Python (Python Programming Language In Hindi)  है.

पाइथन में बहुत सारे framework (फ्रेमवर्क) है, जो web programming को बहुत flexible बनाते है.

आप less code (लेस कोड) का उपयोग करके भी अधिक development कर सकते है. जिससे आपके समय की काफी बचत होती है.

इसमे App development, Web development और Machine learning (मशीन लर्निंग) के लिये एक बड़ी code library उपलब्ध होती है.


Cons

पाइथन (python) का interpreted language होना फायदे (Pros) के साथ नुकसान (cons) भी है. इस कारण पाइथन बाकी programming language के मुकाबले slow है.

यह mobile development के हिसाब से एक अच्छी भाषा (Good Language) नही है.

पाइथन multi processor या multi core (मल्टी कोर) काम के लिए ठीक नही है.

इसका database access में खुल कर उपयोग नही किया जा सकता क्योंकि डेटाबेस एक्सेस (Database Access) के साथ Python (Python Programming Language In Hindi)  की limitation है.

Memory intensive task के लिए Python (Python Programming Language In Hindi)  एक बेहतर विकल्प नही है.

अगर आप high-Graphic (हाई ग्राफ़िक्स) 3D Game बनाने की सोच रहे है. तो यह Python (Python Programming Language In Hindi)  के उपयोग (Help) से असंभव है.


Conclusion

इस article में आपने जाना Python (Python Programming Language In Hindi)  क्या है और इसका उपयोग क्यो करते है. अगर आपने इस पोस्ट (post) को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपके लिये programming language के रूप में पाइथन (python) को चुनना आसान हो जाएगा. यह जरूरी है किसी भी computer language को सीखने (Learn) से पहले उसकी जानकारी आपको होनी चाहिए.

तो उम्मीद है, यह Python related article आपको पसंद आया होगा. अगर पाइथन (python) से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव आपके पास हो तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. अंत मे अगर यह पोस्ट आपको Knowledgable  लगी हो तो इसे Facebook, Twitter, Instagram पर अपने सहपाठको और दोस्तो के साथ Share जरूर करे.


इसे भी पढ़े :

Python in Hindi language: पाइथन हिंदी में 

What is Python in Hindi: पाइथन क्या है?


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म