How to learn Python in Hindi - पाइथन कैसे सीखे हिंदी में

How to learn Python in Hindi पाइथन कैसे सीखे 

How to learn Python in Hindi (पाइथन कैसे सीखे हिंदी में): आप किसी भी तरह की computer language सीख रहे है, तो consistency बहुत जरूरी है. 


How to learn Python in Hindi - पाइथन कैसे सीखे हिंदी में
How to learn Python in Hindi - पाइथन कैसे सीखे हिंदी में 

1. आपको रोज कुछ न कुछ code करना ही होगा अपनी programmer वाली एक आदत बनानी होगी. अगर हम इसे सीखने के प्रति प्रतिबद्ध नही होंगे तो यह हमें जल्द ही ऊबाऊ लगेगा.
2. सीखने में जल्दबाजी न दिखाए धीरे – धीरे चीजो को सीखे. महत्वपूर्ण विषय या जो आपको कठिन लगे उसके notes बनाकर अपने पास सुरक्षित रख ले. लगातार कुछ घंटे करने के बजाये आधे घंटे में एक पांच मिनट का break ले.
3. अगर मुम्किन हो सके तो, एक partner ढूंढे यह आपके coding सीखने को बहुत interesting बना देगा. दो लोगो के होने से कई tips और tricks आपस मे शेयर होते रहती है जिससे सीखने के प्रति लगाव बढ़ता है.
4. सही resources का पहले ही चुनाव कर ले. अगर आप किसी Website या YouTube Video के माध्यम से सीखना चाहते है, तो लगातार इनसे ही सीखते रहे. अन्यथा आस – पास किसी institute से course करे.
5. “Practice Makes a Man Perfect” यह सुविचार तो आपने सुना ही होगा. जो आप सीख रहे है उसको लगातार practice करते जाये. किसी भी तरह की Programming language सीखने के लिए सबसे जरूरी है उसका लगातार अभ्यास.
6.  एक बार जब आप basic data structure, object oriented programming और code लिखने में थोड़ी बहुत समझ प्राप्त कर ले तो इसके आधार पर कुछ project शुरू करे. अपने python ज्ञान के आधार पर कुछ बनाये. इससे आपको confidence मिलेगा और आप तेजी से आगे बढ़ पाएंगे.

*********************************************************
Topic Covered Here:

How to use python in Hindi How to pronounce python in Hindi how to install python in Hindi how to download python in Hindi how to learn python language in Hindi how to learn python online in Hindi how to make a program in python in Hindi.


और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म