Python Language क्या है - पाइथन लैंग्वेज इन हिंदी | पाइथन लैंग्वेज के उपयोग

पाइथन लैंग्वेज क्या है - पाइथन लैंग्वेज इन हिंदी

दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की शानदार पोस्ट में जिसमें हम पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में समझेंगे इस पोस्ट में हम जानेंगे पाइथन लैंग्वेज क्या है पाइथन लैंग्वेज के उपयोग क्या है (पाइथन लैंग्वेज इन हिंदी).

यदि आपको भी प्रोग्रामिंग करना पसंद है और आप प्रोग्रामिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इसके साथ ही आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में इंटरेस्टेड है और साथ ही आप किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने के बारे में सोच रहे हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह आए हैं. 

Topics of Python Tutorials In Hindi:

तो चलिए चलते हैं और आपको बताते हैं कि पाइथन लैंग्वेज क्या है और साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना क्यों जरूरी है. क्योंकि बहुत से लोगों को तो यह भी नहीं पता कि पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग कहां कहां किया जाता है और किस तरीके से पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आज के समय में सबसे टॉप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज मानी जाती है. 

Python Language क्या है - पाइथन लैंग्वेज इन हिंदी | पाइथन लैंग्वेज के उपयोग

पाइथन लैंग्वेज क्या है?

दोस्तों सबसे पहले तो आपको बता दें कि पाइथन लैंग्वेज एक बहुत ही पॉपुलर हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग आज दुनिया भर में किया जा रहा है. बड़ी बड़ी कंपनी इंडस्ट्रीज पाइथन को यूज करती हैं जिसका सबसे बड़ा कारण है इसका सिंपल सरल और फास्ट होना. 

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को दुनिया भर की सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सबसे इंपॉर्टेंट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का स्थान प्राप्त है. अब तो आप समझ चुके होंगे कि पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की क्या अहमियत है और दुनिया भर में यह कितना ज्यादा पॉपुलर है तो आइए समझते हैं कि पाइथन लैंग्वेज क्या है. 

पाइथन लैंग्वेज इन हिंदी

पाइथन लैंग्वेज एक सिंपल ओपन सोर्स हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, इसके साथ ही पाइथन लैंग्वेज एक ओपन सोर्स प्रोग्रामिंग लैंग्वेज भी है इसका मतलब यह है कि इसका इस्तेमाल करना बिल्कुल ही मुफ्त है. इसके साथ ही पाइथन लैंग्वेज का सोर्स कोड सभी के लिए उपलब्ध है जिसमें यूजर्स जब चाहे तब अपने अनुसार अपनी जरूरत के हिसाब से उसमें बदलाव कर सकता है. 

अगर किसी दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से पाइथन लैंग्वेज का कंपटीशन किया जाए तो आप पाएंगे कि पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एक बहुत ही सिंपल और सरल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. पाइथन लैंग्वेज में कोई भी डेवलपर बड़ी आसानी के साथ में कोड लिख सकता है. पाइथन लैंग्वेज में लिखे कोर्ट को ट्रांसलेट करना भी बहुत आसान होता है क्योंकि पाइथन लैंग्वेज का सिंटेक्स काफी सिंपल सरल और यूजर फ्रेंडली होता है. 

पाइथन लैंग्वेज में ऑटोमेटिक मेमोरी मैनेजमेंट की सुविधा उपलब्ध है इसके साथ ही पाइथन लैंग्वेज में डायनेमिक टाइप सिस्टम की सुविधा भी उपलब्ध है इसके चलते पाइथन लैंग्वेज में डेवलपमेंट करना बहुत आसान हो जाता है और पाइथन लैंग्वेज में मेंटेनेंस कॉस्ट दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इज की तुलना में काफी कम होता है. 

पाइथन लैंग्वेज के उपयोग

पाइथन लैंग्वेज का उपयोग वेब डेवलपमेंट में किया जाता है, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पीएचपी वेब डेवलपमेंट के लिए ही बनाया गया है लेकिन पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की बढ़ती हुई पॉपुलर ट्री के साथ में जैंगो और क्लास के जैसे फ्रेमवर्क पाइथन लैंग्वेज में वेब डेवलपमेंट को बहुत ज्यादा अग्रेषित करते हैं. जिसके कारण बड़ी बड़ी कंपनी और इंडस्ट्रीज वेब डेवलपमेंट के लिए जाएंगे और फ्लास्क जैसे फ्रेमवर्क्स का उपयोग करती हैं. 

इसके साथ ही पाइथन लैंग्वेज का उपयोग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और एप डेवलपमेंट में भी किया जाता है, वैसे तो एप डेवलपमेंट के लिए जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सबसे बेस्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है लेकिन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के मामले में डेक्सटॉप सॉफ्टवेयर्स और कई तरह के एप्लीकेशंस बनाने में पाइथन लैंग्वेज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

पाइथन लैंग्वेज का उपयोग एक स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज के तौर पर भी किया जाता है पाइथन वैसे तो एक स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज ही है. पाइथन लैंग्वेज में कई तरीके के लिखे जा सकते हैं ईमेल सेंड करने का स्क्रिप्ट, डाटा मैंने और ऑटोमेशन का इत्यादि. 

जिस तरीके से दुनिया भर में डाटा बढ़ता जा रहा है चाहे वह इमेज फॉर्मेट में हो पीडीएफ फॉर्मेट में हो वीडियो फॉर्मेट या टेक्स्ट फॉर्मेट में डाटा चाहे किसी भी फॉर्मेट में हूं लेकिन हर चीज डाटा ही है इस वजह से इसको मैनेज करना भी काफी जरूरी है इसलिए पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से बिग डाटा प्रोसेसिंग जैसे बड़े कार्य को भी आसानी से किया जा सकता है और डाटा को ऑर्गेनाइज किया जा सकता है. 

पाइथन लैंग्वेज का उपयोग सबसे ज्यादा मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा डीप लर्निंग के प्रोजेक्ट में किया जाता है क्योंकि मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया भर की एडवांस टेक्नोलॉजी है. और मशीन लर्निंग तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके ही दुनियाभर में रोबोटिक्स और कई तरीके के एप्लीकेशन डाउनलोड किए जा रहे हैं जिसमें कि पाइथन लैंग्वेज का काफी योगदान है. 

पाइथन लैंग्वेज का उपयोग करने वाली कंपनियां

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एक बहुत ही पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसके कारण पाइथन लैंग्वेज का उपयोग यूट्यूब जैसी बड़ी कंपनी कोरा इंस्टाग्राम रसभरी पाई इत्यादि बहुत बड़ी बड़ी कंपनी कर रही है इसके साथ ही गूगल भी पाइथन लैंग्वेज का इस्तेमाल करने में पीछे नहीं है. यहां तक कि नासा जैसी कंपनीज भी पाइथन लैंग्वेज का उपयोग करके एप्लीकेशन का उपयोग करती हैं और स्क्रिप्ट बनाती हैं. 

पाइथन लैंग्वेज की खोज कैसे हुई?

पाइथन लैंग्वेज की बुनियाद सबसे पहले वर्ष 1980 में रखी गई थी इसके साथ ही पाइथन लैंग्वेज का सबसे पहले इंप्लीमेंटेशन दिसंबर 1980 में Guido Van Rossum द्वारा शुरू किया गया था. फेस के बाद में पाइथन लैंग्वेज को पाइथन सॉफ्टवेयर फाउंडेशन कंपनी द्वारा डिवेलप किया गया. पाइथन लैंग्वेज को शुरुआत में बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता था लेकिन आज यह दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है और दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पाइथन ही है और इसका इस्तेमाल और भी तेजी से बढ़ रहा है. 

पाइथन लैंग्वेज की विशेषताएं

जैसा कि आपने ऊपर की पोस्ट में पड़ा की पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कितनी ज्यादा पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसके कारण इसको बड़ी-बड़ी कंपनियां यूज करती हैं. चलिए आप समझते हैं पाइथन लैंग्वेज की विशेषताओं के बारे में जिसके कारण पाइथन इतना पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बन सका. 

पाइथन लैंग्वेज को कुछ इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इसे कोई भी बिगनर आसानी से सीख सकें और इस लैंग्वेज को आसानी से समझ सके. अगर किसी दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से पाइथन की तुलना की जाए जैसे सी या सी प्लस प्लस से तो पाइथन प्रोग्रामिंग को सीखना काफी ज्यादा आसान है और इसके सिंटेक्स भी काफी आसान है. 

पाइथन लैंग्वेज में कई ऐसे थर्ड पार्टी मॉडल्स की सुविधा उपलब्ध होती है जो कि किसी दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज या फिर प्लेटफार्म से इंटरेक्ट करके कोर्ट को साझा करने में सक्षम होती है. 

पाइथन लैंग्वेज दुनियाभर की सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में सफल होने के साथ-साथ open-source भी है जिसके लिए आपको कोई भी लाइसेंस परचेज करने की जरूरत नहीं है आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल ही फ्री में कर सकते हैं. पाइथन लैंग्वेज को एएसआई द्वारा अप्रूव लाइसेंस के अंतर्गत सिक्योरिटी के साथ डिवेलप किया गया है. 

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को आप डिफरेंट डिफरेंट ऑपरेटिंग सिस्टम्स या फिर प्लेटफार्म पर चला सकते हैं विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम इत्यादि. यानी कि यदि आप एक पाइथन प्रोग्राम मैक ऑपरेटिंग सिस्टम में लिखकर तैयार करते हैं तो आप उस पाइथन प्रोग्राम को लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम या फिर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लार्ड स्टैंडर्ड लाइब्रेरीज की सुविधा भी उपलब्ध होती है जिसमें कि आप किसी भी मॉडयूलूस को आसानी से इंपोर्ट कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल अपने प्रोग्राम में कर सकते हैं. इन स्टैंडर्ड लाइब्रेरी इसकी मदद से आप को किसी भी स्पेसिफिक ट्रांसको करने के लिए बार बार कोड लिखने की जरूरत नहीं होती है आप डायरेक्ट इन लाइब्रेरी को इंपोर्ट करके और इनके मेथड को कॉल करके अपना काम आसानी से कर सकते हैं. 

जैसा कि किसी दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे सी या सी प्लस प्लस की तरह पाइथन लैंग्वेज को चलाने के लिए कंपाइल करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं होती है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पाइथन लैंग्वेज में लिखा गया कोड जब इंटरप्रेट होता है तो वह बाइट कोड में बदल दिया जाता है और जब यह बाइट कोड एग्जीक्यूट होता है तो फिर वह मशीन लैंग्वेज में डायरेक्टली कन्वर्ट हो जाता है और हमें सीधे आउटपुट दिखाता है. इंटरप्रेटर का सीधा सा मतलब होता है कोर्ट को लाइन बाई लाइन एग्जीक्यूट करना. 

पाइथन लैंग्वेज को किसी दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कि जावा सी प्लस प्लस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ आसानी से इंटीग्रेट किया जा सकता है. 

पाइथन लैंग्वेज को किसी दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में सीखना काफी आसान होता है और इसे समझना भी बहुत आसान होता है. 

पाइथन लैंग्वेज को आप डेटाबेस कनेक्शन के साथ भी यूज कर सकते हैं और आप पाइथन लैंग्वेज में एसक्यूएल के साथ भी काम कर सकते हैं. 

स्टूडेंट्स को पाइथन लैंग्वेज क्यों सीखनी चाहिए?

वैसे तो पाइथन लैंग्वेज इतनी पॉपुलर है कि स्टूडेंट्स इसे सीखना पसंद करते हैं लेकिन फिर भी हम आपको कुछ ऐसे कारण बताएंगे जिनकी वजह से आप पाइथन लैंग्वेज सीखने के लिए बाध्य हो जाएंगे. 

पाइथन लैंग्वेज सीखने का सबसे बड़ा कारण यह है कि आज के समय में पाइथन लैंग्वेज की काफी ज्यादा मांग है और यह काफी तेजी से इसकी डिमांड grow भी हो रही है. जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यह दुनिया भर की टॉप टेन प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस की लिस्ट में सबसे ऊपर आती है. 

किसी दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में पाइथन लैंग्वेज को सीखना बहुत ज्यादा आसान है क्योंकि इसके सनटेक्स के रूल्स बहुत ज्यादा सिंपल और आसान है जिसे सीखना समझना और याद रखना भी आसान है. पाइथन लैंग्वेज में कई जगह पर इंग्लिश शब्दों का इस्तेमाल भी किया जाता है जो एक विग्नन स्टूडेंट के लिए समझना और याद रखना आसान बना देता है. 

पाइथन लैंग्वेज में बहुत बड़ी बड़ी लाइब्रेरी और फ्रेमवर्क्स अवेलेबल है. उदाहरण के तौर पर बात किया जाए तो फ्लास्क और जैंगो जैसे फ्रेमबॉक्स वेब डेवलपमेंट के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ पाई ब्रेन जैसे डाटा साइंस के फ्रेम वर्क्स भी इस्तेमाल किए जाते हैं. पाइथन लैंग्वेज की लाइब्रेरी और फ्रेमबॉक्स का इस्तेमाल करके आप बहुत बड़े-बड़े एप्लीकेशंस को डेवलप कर सकते हैं और वह भी बहुत आसानी से. 

पाइथन लैंग्वेज का इस्तेमाल अधिकतर एप्लीकेशंस में किया जा रहा है जिसकी वजह से इसकी बढ़ती मांग के हिसाब से इस में मिलने वाली सैलरी भी बहुत ज्यादा होती है अगर आप पाइथन लैंग्वेज में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. 

जैसा कि आप जानते हैं कि मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया भर की एडवांस टेक्नोलॉजी में से एक है तो इसके लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज यूज की जाती है वह है पाइथन क्योंकि पाइथन ही एक ऐसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो कि मशीन लर्निंग एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे काम को करने के लिए सबसे ज्यादा सूटेबल है. 

आखिरी शब्द:

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना पाइथन क्या है पाइथन लैंग्वेज हिंदी. तथा इसके साथ ही हमने पाइथन लैंग्वेज के उपयोग के बारे में भी जाना और हमने जाना कि पाइथन लैंग्वेज का इस्तेमाल कौन-कौन सी बड़ी कंपनी कर रही हैं. दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने की में इंटरेस्टेड हो गए होंगे और आप भी पाइथन लैंग्वेज को सीखना चाहते हैं. दोस्तों पाइथन लैंग्वेज सीखने के लिए आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है आप इस वेबसाइट पर दिल्ली विजिट करके पाइथन प्रोग्रामिंग को आसानी से सीख सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको समय-समय पर पाइथन से रिलेटेड काफी अपडेट मिलते रहते हैं जिन्हें पढ़कर आप अपने पाइथन की नॉलेज को बढ़ा सकते हैं. अगर आपका कोई भी डाउट इस पोस्ट से रिलेटेड हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं. 


What is Python Language - Python Language in Hindi

Friends, welcome to all of you in today's wonderful post in which we will understand about Python programming language, in this post we will know what is Python language and what are the uses of Python language (Python Language in Hindi).

If you also like to do programming and you want to make your career in programming. Along with this, you are interested in software engineering and at the same time you are thinking of learning any programming language, then today you have come to the right place.

So let's go and tell you what is Python language and also tell you why it is important to learn Python programming language. Because many people do not even know where the Python programming language is used and in what way the Python programming language is considered to be the top programming language in today's time.

What is Python Language?

Friends, first of all let us tell you that Python language is a very popular high-level programming language. The Python programming language is being used all over the world today. Big company industries use Python, the biggest reason for which is its simple, simple and fast.

The Python programming language is ranked as the most important programming language among all the programming languages ​​around the world. Now that you must have understood what is the importance of Python programming language and how popular it is all over the world, then let us understand what is Python language.

Python language in hindi

Python language is a simple open source high level programming language, along with this Python language is also an open source programming language, this means that it is absolutely free to use. Along with this, the source code of Python language is available to all, in which the users can make changes according to their needs whenever they want.

If Python language is competed with any other programming language, then you will find that Python programming language is a very simple and simple programming language. Any developer can write code in Python language with great ease. It is also very easy to translate the court written in Python language because the syntax of Python language is very simple, simple and user friendly.

The facility of automatic memory management is available in Python language, as well as the facility of dynamic type system is also available in Python language, due to this it becomes very easy to develop in Python language and maintenance cost in Python language is much as compared to other programming languages. happens less.

Uses of python language

Python language is used in web development, as you all know that PHP is made for web development only but with the growing popular tree of Python programming language, frameworks like Jango and Classes are used for web development in Python language. Forward too much. Due to which big companies and industries will go for web development and use frameworks like Flask.

Along with this, Python language is also used in software development and app development, although Java programming language is the best programming language for app development, but in the case of software development, Python language is one of the most important tools in creating desktop softwares and many types of applications. plays an important role.

Python language is also used as a scripting language Python is a scripting language by the way. Many ways can be written in Python language, scripts for sending emails, data me and automation etc.

The way data is increasing around the world, whether it is in image format, PDF format, video format or text format, data is in whatever format, but everything is data, because of this it is also very important to manage it. Therefore, with the help of Python programming language, even big tasks like big data processing can be done easily and data can be organized.

Python language is most commonly used in machine learning and artificial intelligence and deep learning projects because machine learning and artificial intelligence are advanced technology around the world. And using machine learning and artificial intelligence, robotics and many types of applications are being downloaded all over the world, in which Python language has contributed a lot.

Companies Using Python Language

Python programming language is a very popular programming language, due to which Python language is being used by a big company like YouTube, Quora Instagram, Raspberry Pi, etc. Even companies like NASA use the Python language to create applications and scripts.

How was the Python language discovered?

The foundation of Python language was first laid in the year 1980, along with the first implementation of Python language was started in December 1980 by Guido Van Rossum. Later on, the Python language was developed by the Python Software Foundation Company. Python language was not used much in the beginning but today it is used all over the world and Python is the most used programming language in the world and its use is increasing even more rapidly.

Features of Python Language

As you have read in the above post, Python programming language is a very popular programming language, due to which it is used by big companies. Let us understand about the features of Python language, due to which Python became such a popular programming language.

Python language has been designed in such a way that any beginner can easily learn it and understand this language easily. If Python is compared with any other programming language like C or C plus plus then Python programming is much easier to learn and its syntax is also very easy.

The Python language provides the facility of many such third party models that are able to share the court by interacting with another programming language or platform.

Python language is successful in all programming languages ​​around the world as well as open-source, for which you do not need to purchase any license, you can use it absolutely free. Python language is developed with security under ASI approved license.

You can run Python programming language on different different operating systems or platforms Windows operating system Linux operating system Unix operating system and Mac operating system etc. That is, if you prepare a Python program by writing it in the Mac operating system, then you can use that Python program for Linux operating system or Windows operating system as well.

The facility of Lord Standard Libraries is also available in the Python programming language, in which you can easily import any module and use it in your program. In Standard Library With the help of this, you do not need to write code again and again to do any specific transco, you can easily do your work by directly importing these libraries and calling their methods.

As with any other programming language like C or C plus plus, Python language does not need to be compiled to run at all. And when this byte code is executed then it is directly converted into machine language and shows us the output directly. Interpreter simply means to execute the court line by line.

Python language can be easily integrated with any other programming language such as Java C plus programming language.

Python language is much easier to learn than any other programming language and it is also very easy to understand.

You can also use Python language with database connection and you can also work with SQL in Python language.

Why should students learn Python language?

Although Python language is so popular that students like to learn it, but still we will tell you some such reasons due to which you will be compelled to learn Python language.

The biggest reason for learning Python language is that in today's time there is a lot of demand for Python language and its demand is increasing very fast. The biggest reason for which is that it comes at the top of the list of top ten programming languages ​​around the world.

Python language is very easy to learn as compared to any other programming language because the rules of its Suntex are very simple and easy to learn, understand and remember. English words are also used in many places in the Python language, which makes it easier for a Vignan student to understand and remember.

There are huge libraries and frameworks available in Python language. For example, Framebox like Flask and Django is used a lot for web development. Along with this, frame works of data science like Pie Brain are also used. Using Python language libraries and Framebox, you can develop very large applications and that too very easily.

Python language is being used in most of the applications, due to which the salary is also very high according to its increasing demand. If you want to make a career in Python language then it can be a good option for you. .

As you know that machine learning and artificial intelligence is one of the advanced technology around the world, then the programming language used for this is Python because Python is the only programming language that can do things like machine learning and artificial intelligence. Most suitable to do.

last word:

So friends, in today's post, we have learned what is Python, Python Language Hindi. And with this we also learned about the use of Python language and we learned which big companies are using Python language. Friends, I hope that after reading this post, you too have become interested in learning Python programming language and you also want to learn Python language. Friends, you do not need to go far to learn Python language, you can easily learn Python programming by visiting Delhi on this website. On this website, you get a lot of updates related to Python from time to time, by reading which you can increase your knowledge of Python. If you have any doubt related to this post, then you must tell us in the comment.

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म