Topics of Python Tutorials In Hindi:
- Python Introduction in Hindi
- Python Installation in Hindi
- Python Syntax in Hindi
- Python Comments in Hindi
- Python Variables in Hindi
- Python Keywords in Hindi
- Python Data Types in Hindi
- Python Type Casting in Hindi
- Python Operators in Hindi
- Python Variable Scope in Hindi
- Python if else in Hindi
- Python while Loop in Hindi
- Python Introduction in Hindi
- Python Installation in Hindi
- Python Syntax in Hindi
- Python Comments in Hindi
- Python Variables in Hindi
- Python Keywords in Hindi
- Python Data Types in Hindi
- Python Type Casting in Hindi
- Python Operators in Hindi
- Python Variable Scope in Hindi
- Python if else in Hindi
- Python while Loop in Hindi
पाइथन प्रोग्रामिंग क्या है?
पाइथन ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका उपयोग मशीन लर्निंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे कार्य को करने के लिए किया जाता है बहुत बड़े-बड़े डाटा सेट को मैनेज करने के लिए और उससे यूज़फुल इनसाइट्स निकालने के लिए पाइथन प्रोग्रामिंग का उपयोग किया जाता है पाइथन प्रोग्रामिंग बहुत पुरानी लैंग्वेज है लेकिन इसके बावजूद आजकल पाइथन प्रोग्रामिंग का प्रचलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है क्योंकि पाइथन में हम प्रोग्राम को आसानी से लिख सकते हैं और इसे रन करा सकते हैं अगर किसी दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से तुलना करें तो पाइथन प्रोग्रामिंग में प्रोग्रामिंग करना बहुत ही आसान है और इसे सीखना भी आसान है |
पाइथन सीखना हमारे लिए क्यों आवश्यक है ?
यदि आप प्रोग्रामिंग में दिलचस्पी रखते हैं या एक प्रोग्रामर बनना चाहते हैं तो आपको पाइथन सीखना बहुत ही आवश्यक है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि हमें पाइथन की आवश्यकता क्यों पड़ती है और हमें इसे क्यों सीखना चाहिए या पाइथन प्रोग्रामिंग क्या है| पाइथन एक हाई लेवल लैंग्वेज है | किसी दूसरे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में पाइथन एक बहुत ही सरल लैंग्वेज है जिससे डेवलपर्स आसानी से कोड करके उसे उपयोग में ला सकते हैं| इस लैंग्वेज में डायनेमिक टाइप सिस्टम और ऑटोमेटिक मेमोरी मैनेजमेंट की सुविधा उपलब्ध होती है इसी कारण इसका डेवलपमेंट और मेंटेनेंस कॉस्ट काफी कम होता है |
पाइथन का इतिहास!
पाइथन लैंग्वेज की बुनियाद 1980 में रखी गई थी और इसका इंप्लीमेंटेशन दिसंबर 1989 ग्वीडो रोशन वन द्वारा सीडब्ल्यू नेइथेरलैंड में शुरू किया गया था| बाद में इससे पाइथनसॉफ्टवेयर फाउंडेशन द्वारा डिवेलप किया गया था और आज पाइथन देश-विदेश की सबसे ज्यादा उपयोग में लाने जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बनती जा रही है|